ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीपौड़ी में कल होगी मांउनटेंन बाइकिंग रैली

पौड़ी में कल होगी मांउनटेंन बाइकिंग रैली

जिले में16 से 27 सितंबर तक आयोजित पर्यटन दिवस की तैयारियों की समीक्षा बैठक लेते संबंधित रेखीय विभागों को आयोजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने को कहा...

पौड़ी में कल होगी मांउनटेंन बाइकिंग रैली
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीFri, 14 Sep 2018 03:31 PM
ऐप पर पढ़ें

16 से 27 सितंबर तक मनाया जाएगा पर्यटन दिवसप्रशासन की ओर से सभी तैयारी पूरी पौड़ी। हमारे संवाददाता जिले में16 से 27 सितंबर तक आयोजित पर्यटन दिवस की तैयारियों की समीक्षा बैठक लेते संबंधित रेखीय विभागों को आयोजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने को कहा है। प्रशासन की ओर से नौ दिवसीय पर्यटन दिवस की तैयारियों को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है। डीएम सुशील कुमार ने पर्यटन दिवस की तैयारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए कहा कि भारत सरकार की ओर से देखो अपना देश थीम पर 16 से 27 सितंबर तक जिले में पर्यटन पर्व का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि जिले में पर्यटन पर्व के तहत 16 सितंबर को सुबह 8 बजे कंडोलिया मैदान से खिर्सू तक माउंटेन बाइकिंग रैली आयोजित की जाएगी। 17 से 19 सितंबर को स्वर्गाश्रम में योगा मेडिसिन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न संस्थाओं और आश्रमों से मिलकर योगा मेडिसिन कार्यक्रम चलाया जाएगा। जिसमें परमार्थ निकेतन, गीता भवन आदि के साथ भव्य तरीके से मनाया जाएगा। 20 सितंबर को चौबट्टाखाल-फैड़खाल- हरियालीसैंण तक ट्रैकिंग का आयोजित किया जाएगा। 20 व 21 सितंबर को जिले के दुगड्डा से लैंसडोन वन प्रभाग के तहत मोड़ाखाल क्षेत्र में वर्ल्ड वाचिंग, 22 सितंबर को लैंसडोन में रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 23 सितंबर को ताड़केश्वर से भिकसाली लवाड़ तक ट्रैकिंग, 24 सितंबर को हाफमैराथन दौड़, 25 सितंबर को स्वजल विभाग द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता, 26 को पौड़ी में स्वयं सहायता समूह क्वीज प्रतियोगिता, 26 को स्थानीय स्कूलों, 27 को लोक कलाकारों द्वारा रंगारंग तथा सांस्कृतिक र्कामक्रम भी आयोजित किये जाएंगे। पर्यटन पर्व पर लैंसडोन क्षेत्र में 20 व 26 सितंबर को होटल एसोसिएशन की ओर से स्थानीय खाद्य उत्पादों को बढ़ावा देने को लेकर फूड एण्ड फास्ट फेसिटिवल आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने पर्यटन अधिकारी को पर्यटन पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए डोर-टू-डोर प्रचार प्रसार करने को कहा। इस मौके पर एसीएमओ एनके त्यागी, जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डा.सुभाष चन्द, ईओ पालिका विनोद लाल शाह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें