Makarain Fair 2024 Festivities from January 12-14 in Parsundakhal 12 से परसुंडाखाल में रहेगी मकरैंण मेले की धूम, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsMakarain Fair 2024 Festivities from January 12-14 in Parsundakhal

12 से परसुंडाखाल में रहेगी मकरैंण मेले की धूम

पौड़ी। 12 जनवरी से परसुंडाखाल में मकरैंण मेले की धूम रहेगी। मकरैंण मेला समिति पैडलस्यूं द्वारा मकरैंण मेले के सफल आयोजन को लेकर तैयारियां तेज कर दी है

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीSun, 29 Dec 2024 03:09 PM
share Share
Follow Us on
12 से परसुंडाखाल में रहेगी मकरैंण मेले की धूम

12 जनवरी से परसुंडाखाल में मकरैंण मेले की धूम रहेगी। मकरैंण मेला समिति पैडलस्यूं द्वारा मकरैंण मेले के सफल आयोजन को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। रविवार को समिति की बैठक में मेले को सफल बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई। रविवार को आयोजित समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी 12 से 14 जनवरी तक परसुंडाखाल इंटर कालेज के खेल मैदान में तीन दिवसीय मकरैंण मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में 12 जनवरी को मैराथन, स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, महिलाओं की रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 13 जनवरी को महिला मंगल दलों की थडया, चौफला के साथ ही पैडलस्यूं गिताड़ प्रतियोगिता व संस्कृति विभाग की टीम द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। 14 जनवरी को लोकगायिका हेमा कराशी व जागर गायक मनोज मंद्रवाल द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। इसी दिन पुरस्कार वितरण का भी आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष कुलदीप रावत, सचिव प्रशांत रावत, कोषाध्यक्ष कुलदीप गुसांई, संजय कठैत, मिथिलेश रावत, श्रवण पंवार, पवन पटवाल, अमित तोपाल, नरेश रावत, महावीर सिंह नेगी, महिताब सिंह आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।