महाराज ने बीरोंखाल में बांटे ऑक्सीमीटर
करी की वहां सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क,सेनेटाइजर का प्रयोग अवश्य करें। इस अवसर पर यशपाल गोर्ला,पातीराम ढौडियाल,मोहिना,सुयेश महाराज,ध्यानपाल सिहं...
बीरोंखाल। चौबट्टाखाल विधायक पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने गढ़वाल मोटर यूर्जस भवन में कोरोना महामारी से निपटने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं एंव अधिकरियों से फीड़बैक लिया हैं। सतपाल महाराज ने बीरोंखाल की 59 आशा वर्करों को ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर दिए हैं। शनिवार को यूर्जस भवन में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चौबटट्खाल विधानसभा अंर्तगत 13 सड़कों को स्वीकृत मिली है, जिसमें पटोलाडांडा-सिलवाड़ी,फरसाड़ी-ठंगा मोटरमार्ग आदि पर टेंडर निकाल कर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
कार्यकर्ताओं ने सतपाल महाराज को बताया की बीरोंखाल में आरटीपीसीआर टेस्ट नहीं हैं जिस पर महाराज ने शीघ्र ही बीरोंखाल में लैब स्थापित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।