Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsLoan Camps Organized in Pauri District for Pending Applications by February 25

25 फरवरी तक होगा ऋण शिविरों का आयोजन

पौड़ी। जिले के सभी ब्लाकों में 25 फरवरी तक बैंक शाखावार ऋण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों में लंबित ऋण आवेदन पत्रों को स्वीकृत करने के साथ ही ऋण

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीMon, 17 Feb 2025 02:48 PM
share Share
Follow Us on
25 फरवरी तक होगा ऋण शिविरों का आयोजन

पौड़ी। जिले के सभी ब्लॉकों में 25 फरवरी तक बैंक शाखावार ऋण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों में लंबित ऋण आवेदन पत्रों को स्वीकृत करने के साथ ही ऋण वितरण, बैंक शाखाओं में लंबित ऋण आवेदन पत्रों के निस्तारण का काम किया जाएगा। परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण विवेक कुमार उपाध्याय ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले के सभी ब्लाकों में चिन्हित बैंक शाखाओं में लंबित ऋण आवेदन पत्रों को स्वीकृत, ऋण वितरण और बैंक शाखाओं में लंबित ऋण आवेदन पत्रों के निस्तारण के लिए ऋण शिविरों का आयोजन रोस्टर वार किया जा रहा है। बताया कि लंबित ऋण आवेदन पत्रों को स्वीकृत व वितरण कर अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूहों को सीसीएल सुविधा प्रदान किया जाएगा। उन्होंने अग्रणी बैंक प्रबंधक को सभी बैंकों से समंवय स्थापित करते हुए ऋण मेलों का आयोजन करते हुए दिए गए लक्ष्यों को प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें