Leopard Terror in Dangsoli Villagers Demand Action After Attack गुलदार के कैद होने के बाद भी दहशत जारी, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsLeopard Terror in Dangsoli Villagers Demand Action After Attack

गुलदार के कैद होने के बाद भी दहशत जारी

एकेश्वर के ग्राम ढंगसोली में गुलदार की दहशत बनी हुई है। सोमवार को एक व्यक्ति पर गुलदार ने हमला किया। रात में एक गुलदार पिंजरे में कैद हो गया, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में कई गुलदार घूम...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीTue, 7 Oct 2025 03:19 PM
share Share
Follow Us on
गुलदार के कैद होने के बाद भी दहशत जारी

एकेश्वर एकेश्वर ब्लॉक के ग्राम ढंगसोली में लंबे समय से गुलदार की दहशत बनी हुई है। बीते सोमवार की सुबह भी गुलदार द्वारा गांव के एक व्यक्ति पर हमला किया था। हालांकि देर रात उसी जगह पर एक गुलदार पिंजरे में कैद हो गया। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में कई गुलदार घूम रहे है। जिससे क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों ने अन्य गुलदारों के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है। ढंगसोली के पूर्व प्रधान प्रशांत पांथरी ने बताया कि क्षेत्र में कई गुलदार मौजूद है, जिससे अभी भी क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनी हुई है।

प्रधान मंजू देवी ने कहा कि यह समय पहाड़ों में घास आदि की कटाई का होता है लेकिन गुलदार के आतंक के चलते लोग घरों में बंद हैं। ब्लाक प्रमुख एकेश्वर पंकज बिष्ट ने कहा कि क्षेत्र में और भी गुलदार होने की आशंका के चलते वन विभाग को क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और जरूरी ऐतिहात रखने के निर्देश दिए गए है। वहीं, दमदेवल रेंज के वन दरोगा आशीष बलोदी ने कहा कि ग्राम सभा में अन्य पिंजरा और पेट्रोलिंग दल अभी भी तैनात है। बताया कि पिंजरे में कैद गुलदार को जांच के लिए भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।