ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीडोभ श्रीकोट से कुसुम नेगी ने जीता उपचुनाव

डोभ श्रीकोट से कुसुम नेगी ने जीता उपचुनाव

पौड़ी जिला पंचायत की डोभश्रीकोट की सीट पर कुसुम नेगी ने जीत हासिल की है। जिला पंचायत की यह सीट हिमानी नेगी के इस्तीफा देने के बाद रिक्त हुई थी। इस सीट पर उपचुनाव 19 जून को हुआ था। उपचुनाव में कुसुम और...

डोभ श्रीकोट से कुसुम नेगी ने जीता उपचुनाव
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीThu, 21 Jun 2018 03:09 PM
ऐप पर पढ़ें

पौड़ी जिला पंचायत की डोभश्रीकोट की सीट पर कुसुम नेगी ने जीत हासिल की है। जिला पंचायत की यह सीट हिमानी नेगी के इस्तीफा देने के बाद रिक्त हुई थी। इस सीट पर उपचुनाव 19 जून को हुआ था। उपचुनाव में कुसुम और राखी देवी मैदान में थी। गुरुवार को मतों की गणना पौड़ी ब्लाक में हुई। आरओ वेद प्रकाश ने बताया है कि कुसुम नेगी ने जिला पंचायत की सीट 37 मतों से जीती। कुसुम को 911 तो राखी देवी को 874 वोट मिले। जबकि 51 वोट अवैध घोषित हुए। कुल 1836 वोट पडे़ थे। जीत के बाद कुसुम नेगी को उनके समर्थकों ने बधाइयां दी। आरओ वेद प्रकाश ने जिला पंचायत सभागर पहुंचकर डोभश्रीकोट सीट से जिला पंचायत सदस्य के लिए निर्वाचित कुसुम नेगी को प्रमाण पत्र सौंपा। इस सीट के लिए कुल 1836 वोट पडे़ थे। श्रीनगर उफल्डा बूथ पर वैध गांव के मतदाओं ने इस चुनाव का बहिष्कार भी किया था। जिसके कारण इस बूथ पर वोट नहीं पडे़ थे। फोटो- 22 पीएयू 1.जेपीजीकैप्शन- पौड़ी में गुरुवार को डोभ श्रीकोट जिला पंचायत सदस्य का उपचुनाव जीतने पर कुसुम नेगी को बधाई देते समर्थक।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें