ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीनर्सिंग कॉलेज में आज से शुरु होगा कोविड केयर सेंटर

नर्सिंग कॉलेज में आज से शुरु होगा कोविड केयर सेंटर

नर्सिंग कालेज में मंगलवार से कोविड केयर सेंटर शुरू कर दिया जाएगा। यहां बिना लक्षण वाले कोरोना पॉजिटिव लोगों का उपचार किया जाएगा। वहीं जिला चिकित्सालय को कोविड अस्पताल की भूमिका से मुक्त कर दिया...

नर्सिंग कॉलेज में आज से शुरु होगा कोविड केयर सेंटर
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीMon, 15 Jun 2020 04:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नर्सिंग कालेज में मंगलवार से कोविड केयर सेंटर शुरू कर दिया जाएगा। यहां बिना लक्षण वाले कोरोना पॉजिटिव लोगों का उपचार किया जाएगा। वहीं जिला चिकित्सालय को कोविड अस्पताल की भूमिका से मुक्त कर दिया जाएगा। अभी तक जिला अस्पताल की ओपीडी महिला चिकित्सालय में संचालित हो रही थी।

बीते कुछ दिनों पूर्व डीएम धीराज सिंह गब्र्याल ने पौड़ी-श्रीनगर मार्ग में डोभ श्रीकोट में स्थित नर्सिंग कालेज को कोविड सेंटर बनाए जाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ निरीक्षण किया था। सीएमओ डा़ मनोज बहुखंडी ने बताया कि कोविड केयर सेंटर संचालन के लिए सभी सुविधाएं नर्सिंग कालेज में उपलब्ध करा दी गई हैं। मंगलवार से कोविड केयर सेंटर का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। यहां कोविड केयर सेंटर शुरू होने पर जिला चिकित्सालय को कोविड अस्पताल की भूमिका से मुक्त कर दिया जाएगा। कहा कि कोविड केयर सेंटर में चिकित्सकों के अलावा मेडिकल स्टाफ भी तैनात कर दिया गया है। कोविड केयर सेंटर में 250 बैड उपलब्ध हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें