ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीआज चलेगा कोविड-19 टीकाकरण का महाअभियान

आज चलेगा कोविड-19 टीकाकरण का महाअभियान

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 सितंबर को जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महाअभियान आयोजित किया जाएगा। जिसमें 18 से अधिक आयु वर्ग में टीकाकरण से वंचित लोगों...

आज चलेगा कोविड-19 टीकाकरण का महाअभियान
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीThu, 16 Sep 2021 02:30 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 सितंबर को जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महाअभियान आयोजित किया जाएगा। जिसमें 18 से अधिक आयु वर्ग में टीकाकरण से वंचित लोगों को पहली व दूसरी डोज का टीकाकरण किया जाएगा। इसको लेकर विभाग ने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस दिन 25 हजार से अधिक को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

सीएमओ पौड़ी डा. मनोज शर्मा ने जिले के सभी ब्लाक स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। इस दौरान उन्होने बताया गया कि अभियान के दौरान बीरोंखाल ब्लाक में 12, नैनीडांडा में 13 यमकेश्वर में 15, पाटीसैण में 10, पोखडा में 8, रिखणीखाल में 10, दुगड्डा में 33, जयहरीखाल में 9, पाबौ में 9, थलीसैण में 17, कोट में 8, डाडामंडी में 15, पौड़ी में 16, खिर्सू में 14 एवं घंडियाल में 14, कुल 204 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। कहा कि कोविड टीकाकरण हेतु जिले में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है। टीकाकरण महाअभियान के दौरान 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों जिसमें गर्भवती, धात्री महिलाये, दिव्यागों व जिले में निवासरत नेपाली नागरिक भी शामिल हैं, सभी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें