Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पौड़ीKandolia temple committee gave aid in CM relief fund

कंडोलिया मंदिर समिति ने सीएम राहत कोष में दी सहायता राशि

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते चल रहे लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद के लिए सीएम राहत कोष में मदद के लिए कंडोलिया मंदिर समिति भी आगे आई है। समिति ने सीएम राहत कोष में 2 लाख 11 हजार की धनराशि सीएम...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीTue, 28 April 2020 07:44 AM
share Share

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते चल रहे लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद के लिए सीएम राहत कोष में मदद के लिए कंडोलिया मंदिर समिति भी आगे आई है। समिति ने सीएम राहत कोष में 2 लाख 11 हजार की धनराशि सीएम राहत कोष में दी है। समिति ने मंगलवार को डीएम पौड़ी को धनराशि का चैक सौंपा। इस दौरान समिति के अध्यक्ष जसपाल सिंह नेगी ने कहा कि पूरा देश कोरोना महामारी से प्रभावित हुआ है। लॉकडाउन के चलते कई जरूरतमंद फंसे हुए है। महामारी से निपटने के लिए केंद्र व राज्य सरकार बेहतद कदम उठा रही है। जरूरतमंदों की मदद के लिए धनराशि सीएम राहत कोष में दी गई है। इस मौके पर महिताब सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह रावत, कमला नेगी, बीरेंद्र सिंह नेगी, बकुल रावत, जगदीश सिंह नेगी, शिवचरण सिंह रावत, सुनील नेगी, बीरेंद्र सिंह रौथाण, जगमोहन सिंह रौथाण आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें