पौड़ी में रुक-रुक कर होती रही बारिश
पौड़ी में गुरुवार को मौसम का मिजाज बदल गया। सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश होती रही। बारिश के चलते पूरेदिनभर आमजनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। बारिश होने से ठंड भी बढ़ गई है। शाम तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। लोग...
पौड़ी में गुरुवार को मौसम का मिजाज बदल गया। सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश होती रही। बारिश के चलते पूरे दिनभर जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। बारिश होने से ठंड भी बढ़ गई है। शाम तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे है। वहीं मौसम विभाग द्वारा जिले में ओलावृष्टि व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने के कारण शीतलहर की सम्भावना को देखते हुए डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने सभी संबंधित अधिकारियों को जिले में हर स्तर पर तत्परता बनाए रखने के निर्देश दिए है। डीएम ने बारिश के कारण अवरूद्ध मोटर मार्गों को तत्काल यातायात के लिए खोलने, सड़कों में फिसलन की स्थिति होने की सम्भावना पर यात्रियों व पर्यटकों को सतर्क रहने, सार्वजनिक स्थानों पर नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत व तहसीलों के द्वारा अलाव जलाने की व्यवस्था करने को कहा है।