ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीपौड़ी में इंडोर स्टेडियम को भी किया बंद

पौड़ी में इंडोर स्टेडियम को भी किया बंद

कोरोना वायरस के मद्देनजर पौड़ी में एतियातन इंडोर स्टेडियम को भी बंद कर दिया गया है। इंडोर स्टेडियम में सुबह और शाम स्थानीय छात्र और लोग इंडोर खेलों को खेलने के लिए हर दिन आते है। स्कूल और कालेज पहले...

पौड़ी में इंडोर स्टेडियम को भी किया बंद
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीMon, 16 Mar 2020 03:59 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस के मद्देनजर पौड़ी में एहतियातन इंडोर स्टेडियम को भी बंद कर दिया गया है। इंडोर स्टेडियम में सुबह और शाम स्थानीय छात्र और लोग इंडोर खेलों को खेलने के लिए हर दिन आते हैं। स्कूल और कालेज पहले ही बंद कर हो गए थे। इंडोर संचालकों ने बताया कि शासन के आदेश के बाद इंडोर स्टेडियम को सभी के लिए बंद किया गया है। पौड़ी परिसर भी 31 मार्च तक बंद किया गया है। परिसर निदेशक डा. आरएस नेगी ने बताया है कि परिसर को 31 मार्च तक छात्र-छात्राओं के लिए बंद कर दिया गया है। आफिस खुला रखा गया है। जबकि छात्रावास को लेकर कोई निर्देश नहीं मिले हैं। लिहाजा यहां जो छात्र हैं उनको इस दौरान बाहर न जाने की हिदायत दी गई है। साथ ही यदि कोई बाहर से छात्र आता है तो उसकी सूचना भी ली जा रही है। वहीं सोमवार को जनरल ओबीसी कार्मिकों की धरने के साथ रैली भी पौड़ी मुख्यालय में निकाली। यहां कोरोना को लेकर कोई असर नहीं देखा गया। कोरोना को लेकर मास्क आदि का प्रयोग भी लोग एहतियातन करते नहीं दिखाई दिए। जिले में सोमवार को जनरल ओबीसी हड़ताली कार्मिकों के धरने और रैली के सिवा और कोई बड़ा आयोजन नहीं हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें