ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीकल होगा ईदगाह और सद्गति नाटक का मंचन

कल होगा ईदगाह और सद्गति नाटक का मंचन

नवांकुर नाट्य समूह पौड़ी के तत्वावधान में कथाकार प्रेमचंद्र की दो कहानियों ईदगाह और सद्गति का मंचन 13 जून को प्रेक्षागृह में आयोजित किया...

कल होगा ईदगाह और सद्गति नाटक का मंचन
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीMon, 11 Jun 2018 04:11 PM
ऐप पर पढ़ें

नवांकुर नाट्य समूह पौड़ी के तत्वावधान में कथाकार प्रेमचंद्र की दो कहानियों ईदगाह और सद्गति का मंचन 13 जून को प्रेक्षागृह में आयोजित किया जाएगा। यह नाटक बीस दिनों के प्रशिक्षण व अभ्यास के बाद तैयार किए गए हैं। नवांकुर के अध्यक्ष अशोक बौड़ाई ने बताया कि हर साल की तरह ग्रीष्मकालीन नाट्य कार्यशाला के बाद ईदगाह और सद्गति नाटक तैयार किए गए हैं। इन दोनों कहानियों का नाट्य रूपांतरण संस्था के सचिव यमुना राम ने किया है। निर्देशन युवा रंगकर्मी रोहित शाह ने किया है। बताया कि मानवीय संवेदना पर आधारित नाटक ईदगाह का मंचन शाम को 4 बजे और जातीय उत्पीड़न पर आधारित दूसरे नाटक सद्गति का मंचन सवा पांच बजे से किया जाएगा। संस्था के उपाध्यक्ष मनोज दुर्बी ने बताया कि नाटक में प्रवेश निशुल्क रखा गया है। पर्यटन और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के आयोजनों को किया जा रहा है। नवांकुर के रंगकर्मी काफी उत्साहित है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें