Heavy Rain Disrupts Daily Life in Pauri District Power Outages Reported गेंडीछेंडा फीडर पर गिरा पेड, 3 गांवों की बिजली ठप, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsHeavy Rain Disrupts Daily Life in Pauri District Power Outages Reported

गेंडीछेंडा फीडर पर गिरा पेड, 3 गांवों की बिजली ठप

गेंडीछेंडा फीडर पर गिरा पेड, 3 गांवों की बिजली ठप पूरे दिन तेज बारिश होती रही। बारिश की वजह से जहां स्थानीय बाजारों सुने पड़े रहे वहीं आवाजाही में भी

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीTue, 2 Sep 2025 02:50 PM
share Share
Follow Us on
गेंडीछेंडा फीडर पर गिरा पेड, 3 गांवों की बिजली ठप

पौड़ी मुख्यालय सहित जिलेभर में मंगलवार को भी बारिश ने आम जन जीवन अस्त-व्यस्त करके रखा। पूरे दिन तेज बारिश होती रही। बारिश की वजह से जहां स्थानीय बाजारों सुने पड़े रहे वहीं आवाजाही में भी लोगों को परेशानी हुई। सोमवार को बंद कोट की 33 केवी लाइन जहां ठीक हो पाई , वहीं दूसरी ओर अब गेंडीछेड़ा 11 केवी की लाइन में फॉल्ट आने से औंणी, असनोली और धार गांवों की बिजली सप्लाई मंगलवार को ठप हो गई। इससे यहां के करीब डेढ़ सौ उपभोक्ताओं को सुबह से ही परेशानियां उठानी पड़ी। यूपीसीएल के ईई पौड़ी अभिनव रावत ने बताया कि 11केवी लाइन पर बारिश की वजह से पेड़ गिर गया।

इससे लाइन बाधित हो गई। तेज बारिश होने से काम में भी देरी हो रही है। देर शाम तक लाइन को ठीक कर लिया जाएगा।कोट ब्लाक की 33 केवी लाइन सुचारू हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।