रामनगर हाईवे पर धनगढ़ी नदी के तेज बाहव ने रोकी आवाजाही
संक्षेप: काशीपुर-रामगर-बुआखाल हाईवे पर धनगढ़ी नदी में तेज बहाव के कारण आवाजाही बंद करनी पड़ी। निर्माणाधीन पुलों के चलते रामनगर से धुमाकोट तक बस सेवा प्रभावित हुई। बारिश के कारण नदी का जलस्तर अचानक बढ़ा, जिससे...
काशीपुर -रामगर -बुआखाल हाइवे पर मंगलवार को धनगढ़ी नदी में पानी के तेज बहाव के कारण आवाजाही बंद करनी पड़ी। यहां दो पुल भी निर्माणाधीन है, हालांकि अभी तक बन नहीं पाए। रामनगर से आने वाली सुबह की बस सेवा ही धुमाकोट तक आ पाई थी इसके बाद नदी में बारिश की वजह से पानी का बहाव काफी तेज हो गया। रामनगर प्रशासन को धनगढ़ी से हाइवे पर गुजरने वाले सभी तरह के वाहनों की आवाजाही को रोकना पड़ा। इसके बाद दोहपर में एक बार फिर पानी का बहाव कम हुआ तो वाहनों को यहां से निकाला गया लेकिन दोपहर बाद फिर नदी में पानी बढ़ने से वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकी।

एनएच धुमाकोट के ईई जीतेंद्र कुमार ने बताया कि नदी में पानी के बहाव को देखते हुए ही वाहनों को आने-जाने दिया जा रहा है। बारिश काफी तेज होने से नदी का जलस्तर अचानक बढ़ भी जा रहा है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




