Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsHeavy Rain Causes Traffic Disruption on Kashi Pur-Ramgar-Bua Khal Highway
रामनगर हाईवे पर धनगढ़ी नदी के तेज बाहव ने रोकी आवाजाही

रामनगर हाईवे पर धनगढ़ी नदी के तेज बाहव ने रोकी आवाजाही

संक्षेप: काशीपुर-रामगर-बुआखाल हाईवे पर धनगढ़ी नदी में तेज बहाव के कारण आवाजाही बंद करनी पड़ी। निर्माणाधीन पुलों के चलते रामनगर से धुमाकोट तक बस सेवा प्रभावित हुई। बारिश के कारण नदी का जलस्तर अचानक बढ़ा, जिससे...

Tue, 2 Sep 2025 02:48 PMNewswrap हिन्दुस्तान, पौड़ी
share Share
Follow Us on

काशीपुर -रामगर -बुआखाल हाइवे पर मंगलवार को धनगढ़ी नदी में पानी के तेज बहाव के कारण आवाजाही बंद करनी पड़ी। यहां दो पुल भी निर्माणाधीन है, हालांकि अभी तक बन नहीं पाए। रामनगर से आने वाली सुबह की बस सेवा ही धुमाकोट तक आ पाई थी इसके बाद नदी में बारिश की वजह से पानी का बहाव काफी तेज हो गया। रामनगर प्रशासन को धनगढ़ी से हाइवे पर गुजरने वाले सभी तरह के वाहनों की आवाजाही को रोकना पड़ा। इसके बाद दोहपर में एक बार फिर पानी का बहाव कम हुआ तो वाहनों को यहां से निकाला गया लेकिन दोपहर बाद फिर नदी में पानी बढ़ने से वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

एनएच धुमाकोट के ईई जीतेंद्र कुमार ने बताया कि नदी में पानी के बहाव को देखते हुए ही वाहनों को आने-जाने दिया जा रहा है। बारिश काफी तेज होने से नदी का जलस्तर अचानक बढ़ भी जा रहा है।