ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीअतिथि शिक्षकों ने ठोस नीति बनाने की उठाई मांग

अतिथि शिक्षकों ने ठोस नीति बनाने की उठाई मांग

राजकीय माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ पौड़ी ने अतिथि शिक्षकों के लिए ठोस नीति बनाने और नए शिक्षा सत्र में अतिथि शिक्षकों की सेवाएं जारी रखने की मांग की है। बैठक में कोट ब्लाक की नई कार्यकारिणी का भी गठन...

अतिथि शिक्षकों ने ठोस नीति बनाने की उठाई मांग
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीSun, 18 Mar 2018 03:07 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ पौड़ी ने अतिथि शिक्षकों के लिए ठोस नीति बनाने और नए शिक्षा सत्र में अतिथि शिक्षकों की सेवाएं जारी रखने की मांग की है। बैठक में कोट ब्लाक की नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। रविवार को पौड़ी में आयोजित संघ की बैठक में अतिथि शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। संघ के जिलाध्यक्ष हरीश थपलियाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अतिथि शिक्षकों के लिए ठोस नीति बनाने की घोषणा की थी लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। बैठक में अतिथि शिक्षकों के लिए ठोस नीति बनाने और नए शिक्षा से छात्रहित को देखते हुए अतिथि शिक्षकों की सेवाएं बढ़ाने की मांग की गई। कोट ब्लाक की नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए धर्मेन्द्र सिंह को अध्यक्ष और वंदना को कोषाध्यक्ष चुना गया। बैठक में चांदनी, आशीष, मनोज, सुधीर, अनिल, सपना, अरविंद आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें