ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीपौड़ी जिले में 931वाहनों के बने ग्रीन कार्ड

पौड़ी जिले में 931वाहनों के बने ग्रीन कार्ड

चारधाम यात्रा को लेकर परिवहन महकमे ने अकेले पौड़ी जिले में ही अब तक 931 वाहनों को ग्रीन कार्ड जारी कर दिए है। यात्रा में जाने वाले वाहनों को ग्रीन कार्ड जारी किए जाते है और महकमे ने यह सुविधा संभाग के...

पौड़ी जिले में 931वाहनों के बने ग्रीन कार्ड
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीSun, 19 May 2019 02:43 PM
ऐप पर पढ़ें

चारधाम यात्रा को लेकर परिवहन महकमे ने अकेले पौड़ी जिले में ही अब तक 931 वाहनों को ग्रीन कार्ड जारी कर दिए हैं। यात्रा में जाने वाले वाहनों को ग्रीन कार्ड जारी किए जाते हैं और महकमे ने यह सुविधा संभाग के सभी दफ्तरों में दी है। यात्रा के दौरान लिंक रूट बाधित न हो इस पर भी विभाग द्वारा नजर रखी जा रही है। चारधाम यात्रा को लेकर पौड़ी में 157, कोटद्वार में 424, रुदप्रयाग में 149 और कर्णप्रयाग में परिवहन महकमे ने 201 ग्रीन कार्ड जारी किए है। आरटीओ विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यात्रा के दौरान लिंक रूटों पर सेवाएं बाधित न हो इसके लिए भी महकमे ने कोटद्वार और पौड़ी में अफसरों की ड्यूटी लगाई हुई है। ये अधिकारी हर दिन जीएमओयू और अन्य कंपनियों के दफ्तरों में जाकर रिपोर्ट ले रहे हैं। यदि कोई लिंक रूट बाधित होता है तो आवश्यक कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। एआरटीओ पौड़ी द्वारिका प्रसाद ने बताया है कि पौड़ी में करीब 931 वाहनों के ग्रीन कार्ड जारी हो गए हैं। ये वाहन जब वापस आएंगे तो तभी अन्य वाहनों को छोड़ा जाएगा ताकि लिंक रूटों पर यातायात सुचारू संचालित हो सके। यात्रा के दौरान हर साल यह देखने को मिलता है कि लिंक रूटों पर आवाजाही के लिए कोई सुविधा नहीं रहती जिसके कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए पौड़ी और कोटद्वार में अफसरों को भी जिम्मेदारी दी गई है जो लिंक रूटों पर जिले के अंदर की यातायात व्यवस्था पर पूरी नजर रखेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें