ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीग्रामीणों को दिए फलदार पौधे

ग्रामीणों को दिए फलदार पौधे

करुणा समाज सेवा संस्था ने कोट, कल्जीखाल व पौड़ी ब्लाक के 24 गांवों में 1500 फलदार पौधे ग्रामीणों को वितरित किए। संस्था के निदेशक बाबू जॉर्ज का कहना है कि प्रत्येक घर में फलदार पेड़ होने से पर्यावरण व...

ग्रामीणों को दिए फलदार पौधे
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीTue, 08 Sep 2020 01:40 PM
ऐप पर पढ़ें

करुणा समाज सेवा संस्था ने कोट, कल्जीखाल व पौड़ी ब्लाक के 24 गांवों में 1500 फलदार पौधे ग्रामीणों को वितरित किए। संस्था के निदेशक बाबू जॉर्ज का कहना है कि प्रत्येक घर में फलदार पेड़ होने से पर्यावरण व स्वास्थ्य बेहतर रहता है। निदेशक ने बताया कि सेंट थॉमस स्कूल पौड़ी व कार्मेल स्कूल पाबौ के सहयोग से क्षेत्र के थापली, बामनगांव, बिष्टबूंगा, सिराला, कुंडी, राणाकोट, कोटली, छानी सहित 24 गांवों में फलदार पौधे वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि संतरा, नींबू, कीनू, माल्टा, जामुन, अमरुद सहित अनेक प्रजाति के पौधे शामिल हैं। संस्था के पौड़ी समंवयक हरिओम ने बताया कि संस्था का यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर सेंट थॉमस स्कूल पौड़ी के प्रबंधक पायस, कार्मेल स्कूल पाबौ के प्रबंधक शिजू, सारुपया, नूतन डोभाल, पिंकी देवी, रीना रावत, संगीता रावत, गीता देवी, शोभा देवी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें