ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीकरियर काउंसलिंग में रक्षा क्षेत्र के रोजगार के बारे में बताया

करियर काउंसलिंग में रक्षा क्षेत्र के रोजगार के बारे में बताया

इंटर कालेज ढमकेश्वर में सेवायोजना महकमे ने करियर काउंसिलिंग का आयोजन किया। जिसमें 48 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान पीपीटी के माध्यम से नेशनल करियर सर्विस, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना आदि...

करियर काउंसलिंग में रक्षा क्षेत्र के रोजगार के बारे में बताया
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीThu, 19 Dec 2019 04:16 PM
ऐप पर पढ़ें

इंटर कालेज ढमकेश्वर में सेवायोजना महकमे ने करियर काउंसिलिंग का आयोजन किया। जिसमें 48 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान पीपीटी के माध्यम से नेशनल करियर सर्विस, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। छात्र-छात्राएं भविष्य में कैसे राजकीय सेवा के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं में हिस्सा ले सकते है इस बारे में विस्तार से बताया गया। इंटर कालेज ढ़ामकेश्वर में आयोजित इस काउंसलिंग में सेवायोजन अधिकारी एमपी रयाल ने परीक्षा कार्यक्रम, पाठ्यक्रम और तैयारी आदि को लेकर जानकारी दी। आमंत्रित अतिथि वार्ताकार जिला सैनिक कल्याण अधिकारी करण सिंह रावत ने रक्षा क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं के बारे में बताया। जीडी से लेकर उच्च पदों की तैयारी कैसे की जा सकती है इसको लेकर छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य अरविन्द सिंह नेगी, महेन्द्र रावत व अनिल सिंह आदि भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें