ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीगर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को अच्छा पोषण देने पर दिया जोर

गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को अच्छा पोषण देने पर दिया जोर

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में सही देश-सही पोषण विषय पर आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विशेषज्ञों ने गर्भवती महिलाओं और नवजात...

गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को अच्छा पोषण देने पर दिया जोर
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीMon, 16 Sep 2019 05:23 PM
ऐप पर पढ़ें

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में सही देश-सही पोषण विषय पर आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विशेषज्ञों ने गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को दिए जाने वाले जरूरी पोषक तत्वों की जानकारियां दी। इस मौके पर प्रभारी डीएम ने सही देश-सही पोषण के तहत जन-जागरूकता अभियान चलाने को कहा। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को जनहित में बताया। कहा कि गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए सही पोषण बेहद अहम हैं। यही नहीं स्वस्थ देश के लिए स्वस्थ बच्चों का होना भी जरूरी हैं। इसके लिए गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को विटामिन, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, वसा, और खनिज तत्वों आदि का दैनिक भोजन में शामिल होना आवश्यक है। हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसिस की एमडी डा़ नेहा शर्मा ने गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को पोषण की भ्रांतियों से जुड़े विभिन्न अपवादों पर विस्तार से रोशनी डाली। उन्होंने गर्भवती महिलाओं के पोषण में अधिक से अधिक पोषक तत्वों को भोजन में शामिल करने पर जोर दिया। साथ ही दो घंटे के भीतर नवजात को उसकी मां का स्तनपान कराए जाने पर भी जोर दिया। सिविल जज संदीप तिवारी ने पोषण को लेकर किए जा रहे जनजागरूकता अभियान को सराहनीय बताया। उन्होंने प्राधिकरण की ओर से संचालित विधिक शिविरों में भी इस प्रकार के कार्यक्रम चलाए जाने को कहा। इस मौके पर स्वजल प्रबंधक दीपक रावत, सीवीओ एसके सिंह, सीईओ मदन सिंह रावत, डीपीआरओ एमएम खान, विश्वमोहनी, सीडीपीओ बाल विकास मीना शाह आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें