ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीएजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल संवर्ग के कर्मचारियों को भी मिले पुरस्कार

एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल संवर्ग के कर्मचारियों को भी मिले पुरस्कार

एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन उत्तराखंड ने हर साल शिक्षकों को मिलने वाले पुरस्कार की तरह मिनिस्ट्रीयल संवर्ग के कर्मचारियों को भी पुरस्कार देने की मांग की है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों का...

एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल संवर्ग के कर्मचारियों को भी मिले पुरस्कार
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीSun, 07 Oct 2018 03:49 PM
ऐप पर पढ़ें

एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन उत्तराखंड ने हर साल शिक्षकों को मिलने वाले पुरस्कार की तरह मिनिस्ट्रीयल संवर्ग के कर्मचारियों को भी पुरस्कार देने की मांग की है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि कर्मचारियों को पुरस्कार मिलने से उनको प्रोत्साहन मिलेगा। एसोसिएशन की मांग पर एडी माध्यमिक शिक्षा और प्रारंभिक शिक्षा ने प्रस्ताव बनाकर निदेशालय को भेजा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश बहुगुणा व मंडलीय सचिव सीताराम पोखरियाल का कहना है कि मिनिस्ट्रीयल संवर्ग में कई कर्मचारी बेहतर काम कर रहे हैं। कई कर्मचारी दुर्गम में रहकर बेहतर सेवाएं दे रहे है लेकिन मिनिस्ट्रीयल संवर्ग के कर्मचारियों को प्रोत्साहन के लिए कोई पुरस्कार नहीं दिया जाता है। कर्मचारियों को पुरस्कार मिलने से उनको प्रोत्साहन के साथ ही उनको बेहतर काम करने की सेवा जागृत होगी और मनोबल बढ़ेगा। कहा कि इस पुरस्कार के लिए हर साल नियत तिथि तक आवेदन के साथ ही समितियों का गठन किया जाए। उन्होंने शासन व विभाग से इस ओर उचित कदम उठाने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें