पौड़ी में वाहनों की फिटनेस के लिए चलेगा विशेष अभियान
जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में आरटीओ को 15 वर्ष पुरानी वाहनों की फिटनेस में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई...

जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने आरटीओ को 15 वर्ष की अवधि पूरी कर चुके निजी वाहनों और 8 से 9 वर्ष वाले वाहन जिनकी स्थिति ज्यादा खराब है उनकी फिटनेस की कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वाहनों की फिटनेस के लिए विशेष अभियान चलाएं। परिवहन विभाग द्वारा जनवरी माह में शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कोई भी चालानी कार्यवाही नहीं करने पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए आरटीओ को चेतावनी जारी की। वर्चुअल माध्यम से सड़क सुरक्षा की बैठक में डीएम ने कहा कि यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। कहा कि यातायात के नियमों का पालन करवाने व सड़क हादसों को रोकने के लिए नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाया जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अफसरों को दुर्घटना प्रभावित क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर क्रेश बेरियर लगाने के निर्देश दिए। बीते दिनों पौड़ी-देहलचौरी मोटर मार्ग पर हुए बस हादसे वाले स्थान पर डीएम ने जल्द क्रेश बैरियर लगाने के निर्देश दिए। बैठक में लोनिवि के अफसरों ने बताया कि पौड़ी-देहलचौरी मोटर मार्ग पर क्रश बेरियर लगाने का कार्य किया जा रहा है। डीएम ने सड़क हादसों में कमी लाने के लिए पुलिस, परिवहन विभाग और लोक निर्माण विभाग को प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। कहा कि जो मजिस्ट्रियल जांच अधूरी रह गयी है उसमें तेजी लाई जाए।
डीएम ने सभी एसडीएम को अपने स्तर से सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हर महीने करने के भी निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि परिवहन विभाग द्वारा माह जनवरी में ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड, मोबाइल फोन का उपयोग, हैलमेट सहित अन्य में 526 चालन किए, जबकि पुलिस विभाग द्वारा 3408 चालन किए गए। बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, प्रशिक्षु आईएएस दीक्षिता जोशी, अधिशासी अभियंता लोनिवि पौड़ी दिनेश बिजल्वाण, अधिशासी अभियंता दुगड्डा निर्भय सिंह, एआरटीओ एनके ओझा आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।