निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता के लिए आदित्य का चयन
पौड़ी। निपुण भारत मिशन के तहत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव में जिलास्तरीय निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मे

निपुण भारत मिशन के तहत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव में जिलास्तरीय निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जयहरीखाल ब्लाक के राप्रावि नगधार के छात्र आदित्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा तीन के छात्र आदित्य ने गणित और हिंदी भाषा की लिखित और मौखिक परीक्षा में अपना दबदबा बनाए रखा। राज्य स्तर की प्रतियोगिता एससीईआरटी देहरादून में प्रतिभाग करने के लिए छात्र और शिक्षक संतुदास को डायट के प्रभारी प्राचार्य जितेंद्र सिंह राणा और डीईओ बेसिक नागेंद्र बर्तवाल ने छात्र के चयन पर खुशी जताई है। वहीं राप्रावि ज्यूंदेल्यूं नैनीडांडा की छात्रा आराध्या द्वितीय और राप्रावि परसूला दुगड्डा के छात्र तनुज तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर एफएलएन समंव्यक जगमोहन कठैत, नारायण उनियाल हिन्दी विभागाध्यक्ष रेणु, जिला संसाधन के प्रवक्ता डॉ.अरविंद, शोध एवं मूल्यांकन विभाग के प्रवक्ता विमल ममगाईं आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।