Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsDistrict Bar Association Demands NDPS Court Establishment at Pauri Headquarters

पौड़ी में खुले एनडीपीएस कोर्ट

जिला अधिवक्ता संघ ने एनडीपीएस कोर्ट को पौड़ी मुख्यालय में स्थापित करने की मांग की है। संघ ने यूसीसी के ई-पंजीकरण के सरलीकरण की भी अपील की है। बैठक में अधिवक्ताओं ने यूसीसी की खामियों पर चर्चा की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीSun, 16 Feb 2025 03:23 PM
share Share
Follow Us on
पौड़ी में खुले एनडीपीएस कोर्ट

जिला अधिवक्ता संघ ने एनडीपीएस कोर्ट को जिला मुख्यालय पौड़ी में ही स्थापित करने की मांग उठाई है। संघ ने यूसीसी के ई- पंजीकरण के प्राविधानों के सरलीकरण की भी मांग की है। संघ की बैठक में अधिवक्तओं ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के विभिन्न प्राविधानों पर चर्चा की। कहा कि यूसीसी के ई- पंजीकरण को जनहित में सरलीकरण किया जाना आवश्यक है। जिला अधिवक्ता संघ भवन में जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र रतूड़ी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि यूसीसी के ई- पंजीकरण से आम लोगों को भविष्य में दिक्कतें होना तय हैं। कहा कि यूसीसी में कई खामियां हैं। निर्णय लिया गया कि इस संबंध में जल्द ही संघ के पदाधिकारी मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। जिसमें यूसीसी के ई-पंजीकरण के प्राविधानों के सरलीकरण पर सीएम से चर्चा की जाएगी। कहा कि संज्ञान में आया है कि जिले में जल्द ही एनडीपीएस कोर्ट का गठन होने जा रहा है। लिहाजा संघ ने कोर्ट को जिला मुख्यालय में ही स्थापित करने की मांग उठाई। इस मौके पर सचिव कुसुम नेगी, वरिष्ठ अधिवक्ता विजयपाल सिंह, पूणन सिंह नेगी, अनुसूया प्रसाद नौटियाल, पीबी पंत, डीएन शाह आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें