ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीडीएलएड और ब्रिज कोर्स में पंजीकरण नहीं कराएंगे शिक्षक

डीएलएड और ब्रिज कोर्स में पंजीकरण नहीं कराएंगे शिक्षक

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की नैनीडांडा शाखा की बैठक में शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों,...

डीएलएड और ब्रिज कोर्स में पंजीकरण नहीं कराएंगे शिक्षक
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीThu, 16 Nov 2017 05:21 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की नैनीडांडा शाखा की बैठक में शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों, सीपीएड, बीपीएड, मृतक आश्रित शिक्षकों के लिए डीएलएड व ब्रिज कोर्स में पंजीकरण कराने के लिए बाध्य करने पर नाराजगी जताई। बैठक में अध्यक्ष कमलेश कंडारी ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह समस्या आ रही है। शासन को जल्द ही इस समस्या का हल करना चाहिए। बैठक में शिक्षकों ने एकजुट होकर डीएलएड और ब्रिज कोर्स में पंजीकरण नहीं करने का निर्णय लिया। बैठक के बाद शिक्षकों ने एसडीएम के माध्यम से एक ज्ञापन सीएम को भेजा। जिसमें उक्त समस्या के जल्द ही हल की मांग की गई। बैठक में संघ के कोषाध्यक्ष संजय रावत, वीरेंद्र रावत, मनोज द्विवेदी, देवेंद्र रावत, संजय सैनी, विपिन कुमार, अनीता, सुमन राणा, धनवीर नेगी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें