ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीमतगणना के लिए कर्मचारियों की तैनाती

मतगणना के लिए कर्मचारियों की तैनाती

पंचायत चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने गुरुवार को जिले के सभी ब्लाकों में 158 मतगणना टेबिल व 25 फीसदी रिजर्व टेबिल सहित कुल 203 मतगणना टेबिल के लिए मतगणना कार्मिकों की...

मतगणना के लिए कर्मचारियों की तैनाती
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीThu, 10 Oct 2019 03:35 PM
ऐप पर पढ़ें

पंचायत चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने गुरुवार को जिले के सभी ब्लाकों में 158 मतगणना टेबिल व 25 फीसदी रिजर्व टेबिल सहित कुल 203 मतगणना टेबिल के लिए मतगणना कार्मिकों की रेण्डोमाईजेशन कर तैनाती की गई। हर टीम में एक पर्यवेक्षक व 4 मतगणना सहायक की तैनाती की गई है। जिसमें कुल 1015 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 13 अक्टूबर को 8 और 14 अक्टूबर को 7 ब्लाकों के मतगणना कार्मिकों को मतगणना का पहला प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं मतगणना में तैनात मतगणना कार्मिकों को दिनांक 20 अक्टूबर को संबंधित ब्लाकों में दूसरे चरण का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतगणना कार्मिकों को निर्धारित तिथि को समय पर उपस्थित होकर मतगणना प्रक्रिया का प्रशिक्षण लेने को कहा है। इस मौके पर सहायक प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक प्रबन्धन मदन सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी केएस रावत, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रीना कंडारी आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें