ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीपौड़ी में एसएससी और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

पौड़ी में एसएससी और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

दिल्ली में कर्मचारी चयन आयोग(एसएससी) की परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में एनएसयूआई ने नाराजगी जताते हुए शुक्रवार को पौड़ी में जोरदार प्रदर्शन कर किया। प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने...

पौड़ी में एसएससी और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीFri, 16 Mar 2018 02:51 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली में कर्मचारी चयन आयोग(एसएससी) की परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में एनएसयूआई ने नाराजगी जताते हुए शुक्रवार को पौड़ी में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एसएससी और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जल्द ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। शुक्रवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय के बाहर एसएससी और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष गौरव सागर ने कहा कि एसएससी की परीक्षा का पेपर लीक होने से कई युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हुआ है। युवाओं को अपने भविष्य की चिंता सता रही है। इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि पूरे मामले को नजरंअदाज कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने जल्द ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और धांधली को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि सबसे बड़े भर्ती घोटाले पर केंद्र सरकार की चुप्पी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में रोहित कुमार, आकाश रावत, आयुष भंडारी, मोहित बंगूड़ा, बॉबी, संदीप आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें