ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीपौड़ी-सत्याखाल मोटरमार्ग का सुधारीकरण कब होगा

पौड़ी-सत्याखाल मोटरमार्ग का सुधारीकरण कब होगा

पौड़ी-सत्याखाल मोटरमार्ग का डामरीकरण नहीं होने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। ग्रामीणों ने समस्या के हल की मांग को लेकर कमिश्नर गढ़वाल से मुलाकात जल्द समस्या का हल निकालने की मांग की...

पौड़ी-सत्याखाल मोटरमार्ग का सुधारीकरण कब होगा
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीMon, 27 May 2019 02:05 PM
ऐप पर पढ़ें

पौड़ी-सत्याखाल मोटरमार्ग का डामरीकरण नहीं होने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। ग्रामीणों ने समस्या के हल की मांग को लेकर कमिश्नर गढ़वाल से मुलाकात जल्द समस्या का हल निकालने की मांग की है। सोमवार को इडवालस्यूं विकास समिति पौड़ी के सदस्यों ने कमिश्नर से मुलाकात में बताया कि पौड़ी-सत्याखाल मोटरमार्ग लंबे समय से बदहाल पड़ा है। इस मोटरमार्ग से च्वींचा, भिताई, कोठार, मोल्खंडी, मोल्ठों, क्यार्क, सिरोली, बहेली, बमठी, अमकोट, ग्वाड़ सहित कई गांवों के ग्रामीण हर दिन आवाजाही करते है। इस मोटरमार्ग में जीएमओयू की बस सेवा के साथ ही कई प्राइवेट वाहन भी जोखिम भरा सफर करने को मजबूर है। सड़क की बदहाल स्थिति को देखते हुए जीएमओयू ने बस सेवा को बंद कर दिया है। बताया कि अगले महीने से इस मोटरमार्ग में नवनिर्मित केंद्रीय विद्यालय के लिए भी छात्र-छात्राओं द्वारा आवाजाही की जाएगी। जिससे आने वाले समय में और भी दिक्कतें बढ़ सकती है। उन्होंने कमिश्नर से जल्द मोटरमार्ग का सुधारीकरण करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में भाष्कर बहुगुणा, अमित रतूड़ी, सुनील सिंह रावत, दलवीर सिंह नेगी, सतीश कुमार, सुशील कुमार आदि शामिल थे। कमिश्नर डा.बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने कहा कि डीएम को 3 दिन के भीतर इस मामले में रिर्पोट देने को कहा गया है। रिर्पोट आने के बाद समस्या का हल किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें