ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीदिल्ली-पोखड़ा रोडवेज बस सेवा ठप

दिल्ली-पोखड़ा रोडवेज बस सेवा ठप

दिल्ली-पोखड़ा रोडवेज बस सेवा के एक बार फिर संचालित नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आवाजाही करने में परेशानियां हो रही है। पोखड़ा के लिए बस सेवा 2015 -16 में शुरू की गई थी। शुरूआत में...

दिल्ली-पोखड़ा रोडवेज बस सेवा ठप
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीWed, 31 Oct 2018 02:51 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली-पोखड़ा रोडवेज बस सेवा के एक बार फिर संचालित नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आवाजाही करने में परेशानियां हो रही है। पोखड़ा के लिए बस सेवा 2015 -16 में शुरू की गई थी। शुरुआत में दिल्ली-कोटद्वार -पोखड़ा के लिए तो दो बस सेवाएं संचालित की गई। डेढ़ साल बाद एक बस को बंद कर दिया गया। फिर एक ही बस आती-जाती रही लेकिन अब यह बस सेवा भी अनियमित संचालित होने लगी। बीते करीब सप्ताह भर से रोडवेज की यह सेवा संचालित नहीं हो पा रही है। ऐसे में स्थानीय ग्रामीणों को परेशानियां हो रही है। सांसद प्रतिनिधि पुष्कर जोशी ने बताया है कि यहां के लोगों को 28 किलोमीटर की दूरी तय कर तहसील मुख्यालय चौबट्टाखाल और छात्रों को भी डिग्री कालेज चौबट्टाखाल आना-जाना पड़ता है। तहसील के साथ ही कोटद्वार और दिल्ली के लिए आवाजाही में दिक्कतें हो रही है। एआरएम कोटद्वार से भी बातचीत की गई, लेकिन समस्या हल नहीं हो पा रही है। अनियमित संचालित बस सेवा के कारण दिक्कतें बनी हुई है। बीच-बीच में बस सेवा के ठप हो जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में आवाजाही को निजी वाहनों का साहरा लेना पड़ता है। बस रात 9 बजे दिल्ली से चलकर कोटद्वार- सतपुली- एकेश्वर -चौबट्टाखाल- गवाणी और सेडियाखाल होते हुए सुबह 8 बजे पोखड़ा पहुंचती है। इसी दिन पोखड़ा से वापस दिल्ली के लिए निकल जाती है। बताया है कि चौबट्टाखाल विधानसभा भर में रोडवेज की एक ही बस सेवा चलती है। निगम से मांग की गई कि इस सेवा को नियमित किया जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें