ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीपौड़ी में लापता युवक का शव जंगल से मिला

पौड़ी में लापता युवक का शव जंगल से मिला

कोट ब्लाक के सेमन गांव में लापता युवक का शव एक हफ्ते बाद जंगल में पेड़ से लटका मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने गांव के जंगल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया...

पौड़ी में लापता युवक का शव जंगल से मिला
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीWed, 01 Jul 2020 03:30 PM
ऐप पर पढ़ें

कोट ब्लाक के सेमन गांव में लापता युवक का शव एक हफ्ते बाद जंगल में पेड़ से लटका मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने गांव के जंगल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। थानायक्ष देवप्रयाग संदीप लोहान ने बताया कि कोट ब्लाक के सेमन गांव निवासी 40 वर्षीय अनूप भट्ट पुत्र स्व़ महादेव प्रसाद बीती 24 जून को घर से गाय खोजने के लिए जंगल गया। लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा। परिजनों व ग्रामीणों ने उनकी कई स्थानों पर तलाश के बाद भी नहीं मिलने पर थाना देवप्रयाग में गुमशुदगी दर्ज कराई। ग्रामीणों व पुलिस ने जंगल सहित संभावित स्थलों पर अनूप की तलाश की। लेकिन उनका कहीं कोई अता-पता नहीं चल पाया। बीते मंगलवार दोपहर बाद ग्रामीणों ने गांव के जंगल से बदबू आने की सूचना पुलिस को दी। खोजबीन के बाद ग्रामीणों व पुलिस कर्मियों को एक शव पेड़ पर लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी भेजा। जहां बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। गांव में अनूप की पत्नी, दो बच्चें व मां रहती हैं। बताया कि मृतक अनूप गांव में ही पंडिताई कर आजीविका चलाता था। बताया कि अनूप के परिजनों का कहना है कि वह कुछ समय से तनाव में रहता था। अनूप ने एक बार पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें