Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsCyber Security Awareness Program at Rajkiya Inter College Chopda

मोबाइल फोन का सावधानी से करे प्रयोग

पौड़ी। राजकीय इंटर कालेज चोपड़ा में साइबर सुरक्षा पर परिचर्चा कार्यक्रम संवाद का आयोजन किया गया। डिजिटल जागरूकता बढ़ाने के उददेश्य से आयोजित इस कार्यक्

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीSat, 15 Feb 2025 04:30 PM
share Share
Follow Us on
मोबाइल फोन का सावधानी से करे प्रयोग

राजकीय इंटर कालेज चोपड़ा में साइबर सुरक्षा पर परिचर्चा कार्यक्रम संवाद का आयोजन किया गया। डिजिटल जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में कई जानकारियां दी गई। कार्यक्रम में राधिका ने सभी विद्यार्थियों को विषय से अवगत कराते हुए इसकी सामान्य जानकारी दी। कक्षा 11 वीं की छात्रा आंचल, तनीषा, संजना, साक्षी ने इस बेहद जरूरी विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें ना सिर्फ स्वयं मोबाइल फोन का सावधानी के साथ प्रयोग करना चाहिए बल्कि अपने आसपास भी सजगता बढ़ानी चाहिए। अध्यापिका आशा रावत ने महिला सुरक्षा को लेकर विस्तार से जानकारी दी। प्रवक्ता रसायन विज्ञान गीता लिंगवाल ने कहा कि भारत में इसके लिए उपर्युक्त कानूनों एवं व्यवस्थाओं का अभाव है इसलिए हमें स्वयं ही बचाव करना चाहिए। प्रवक्ता भूगोल अंगिता लिंगवाल ने मोबाइल फोन के सही इस्तेमाल की जानकारी दी। प्रवक्ता मयंक उनियाल ने कहा कि आज इंटरनेट और मोबाइल फोन की व्यापक पहुंच से एक तरफ आमजन को सुविधाएं भी हुई हैं लेकिन इसके साथ ही कुछ ख़तरे भी इससे जुड़े हुए हैं। यह आज विश्वव्यापी खतरा बन चुका है। जिसमें बैंक फ़्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, डीप फेक वीडियो, फिशिंग, हनी ट्रैप आदि प्रमुख हैं। कहा कि इसका एकमात्र उपाय सावधानी एवं जागरूकता ही है। साथ ही साइबर अपराध होने पर हेल्पलाइन नंबर का प्रयोग करना चाहिए। इस मौके पर हिना, कैलाश चंद्र, विनोद नेगी आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें