ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीस्वच्छता सर्वेक्षण में पहला स्थान पाने को करने होंगे सामूहिक प्रयास

स्वच्छता सर्वेक्षण में पहला स्थान पाने को करने होंगे सामूहिक प्रयास

भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के एक कदम स्वच्छता की ओर के तहत जिले में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में क्षेत्रों के ब्लाक...

स्वच्छता सर्वेक्षण में पहला स्थान पाने को करने होंगे सामूहिक प्रयास
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीMon, 06 Aug 2018 04:15 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के एक कदम स्वच्छता की ओर के तहत जिले में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में क्षेत्रों के ब्लाक प्रमुखों, बीडीओ, ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्यों ने हिस्सा लिया। प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ करते हुए सीडीओ दीप्ति सिंह ने जिले में साफ- सफाई करने पर जोर देते हुए कहा कि पूरे जिले को सफाई के क्षेत्र में अव्वल नंबर लाना होगा। जिससे हमारे जिले को स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत पहला स्थान मिल सके। उन्होंने स्वजल परियोजना द्वारा निर्मित शौचालयों का प्रयोग करने, सर्वेक्षण के उद्देश्य व मानकों की जानकारी दी। कहा कि यह कार्यक्रम 1 से 31 अगस्त तक किया जाना है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई का निरीक्षण, शौचालयों का निर्माण, उपयोग, स्वच्छता बनाए रखने, स्कूल, बाजार, आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वच्छता का प्रत्यक्ष अवलोकन और क्षेत्र की साफ सफाई को लेकर गांववासियों की ऑनलाइन व प्रत्यक्ष की जानकारियां एकत्रित की जाएंगी। भारत सरकार की ओर से स्वतंत्र एजेंसी द्वारा जिले के अलग-अलग स्थानों पर स्वच्छता का आंकलन किया जाएगा। सर्वे के आधार पर ही जिले को स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत पुरस्कृत किया जाएगा। बैठक में ब्लाक प्रमुख कोट सुनील लिंगवाल ने कहा कि हमें अपने घर व गांव से ही सफाई का कार्य दिनचर्या में शामिल करना होगा। बैठक में ब्लाक प्रमुख पौड़ी संतोषी रावत, ब्लाक प्रमुख खिर्सू सुषमा नेगी, कनिष्ठ ब्लाक प्रमुख पौड़ी हरदयाल पटवाल, परियोजना निदेशक एसएस शर्मा, परियोजना प्रबंधक स्वजल दीपक रावत आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें