ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीएकेश्वर में बच्चों ने सीखे आर्ट क्राफ्ट के गुर

एकेश्वर में बच्चों ने सीखे आर्ट क्राफ्ट के गुर

एकेश्वर में दगड्या ग्रुप की पहल पर आर्ट क्राफ्ट एंड थियेटर वर्कशॉप लगाई गई। वर्कशॉप में ग्रुप संयोजक एवं राइंका एकेश्वर के शिक्षक आशीष नेगी ने चार दिवसीय वर्कशॉप में बच्चों को बेकार पड़ी चीजों से...

एकेश्वर में बच्चों ने सीखे आर्ट क्राफ्ट के गुर
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीSat, 31 Aug 2019 03:58 PM
ऐप पर पढ़ें

एकेश्वर में दगड्या ग्रुप की पहल पर आर्ट क्राफ्ट एंड थियेटर वर्कशॉप लगाई गई। वर्कशॉप में ग्रुप संयोजक एवं राइंका एकेश्वर के शिक्षक आशीष नेगी ने चार दिवसीय वर्कशॉप में बच्चों को बेकार पड़ी चीजों से कीमती चीजे बनाना सिखाया। राइंका एकेश्वर के शिक्षक आशीष नेगी पिछले लंबे समय से छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन के साथ ही आर्ट क्राफ्ट, थियेटर आदि के गुर सीखा रहे हैं। शिक्षक ने क्षेत्र में अलग ही पहचान बनाई है। कार्यशाला में बच्चो को बेकार पड़ी चीजों से बेग, चटाई, फूलदान, पायदान, सजावटी सामान, टोकरी, फाइल आदि बनाने और थिएटर की जानकारी देने के साथ साथ पेंटिंग और कविता पोस्टर के गुर सिखाए गए। कार्यशाला में क्षेत्र के उच्चाकोट, पातल, एकेश्वर, बाड़ोली, धूर, मलेथा, पांडेय नगर गांव के 67 बच्चों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर सुनील सिंह रावत ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला से बच्चों का विकास होता है। उन्होंने ऐसे आयोजनों की सराहना करते हए आगे भी इस तरह की कार्यशाला आयोजित करवाने पर जोर दिया। इस मौके पर श्री कुलदीप जोशी, सुधाकर, जुबली सेजवान, सूरज रावत, राहुल शर्मा, कपिल रावत, राहुल धस्माना, प्रमेन्द्र, अतुल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें