ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीइंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों ने दिखाई प्रतिभा

इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों ने दिखाई प्रतिभा

पौड़ी में जनपदीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें बाल वैज्ञानिकों के मॉडलों में नवाचार के अनेक रंग देखने को मिले। प्रदर्शनी में पहले दिन सोमवार को 7 ब्लाकों के 113 बाल वैज्ञानिकों...

इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों ने दिखाई प्रतिभा
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीMon, 03 Feb 2020 05:09 PM
ऐप पर पढ़ें

पौड़ी में जनपदीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें बाल वैज्ञानिकों के मॉडलों में नवाचार के अनेक रंग देखने को मिले। प्रदर्शनी में पहले दिन सोमवार को 7 ब्लाकों के 113 बाल वैज्ञानिकों ने हिस्सा किया। इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम के जिला समन्वयक डीएस रावत ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड पंजीकरण में पौड़ी जिले में पूरे देश में दूसरा स्थान पर रहा। जिले में 1818 बाल वैज्ञानिकों ने अवार्ड के लिए नामांकन किया। जिनमें से 320 बाल वैज्ञानिकों के मॉडल अवार्ड के लिए चयनित हुए हैं। बताया कि प्रदर्शनी के पहले दिन पाबौ, खिर्सू, पौड़ी, कोट, कल्जीखाल, पोखड़ा, एकेश्वर ब्लाकों के 113 बाल वैज्ञानिकों ने अपने मॉडल प्रस्तुत किए। मंगलवार को शेष आठ ब्लाकों के बाल वैज्ञानिक मॉडल प्रदर्शित करेंगे। बताया कि प्रदर्शनी के परिणाम भी मंगलवार को घोषित किए जाएंगे। इससे पूर्व जीजीआईसी पौड़ी में आयोजित दो दिवसीय जनपदीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीईओ मदन सिंह रावत ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी को देख लग रहा है कि छात्रों में सृजनशीलता का कोई अभाव नहीं है। बाल प्रतिभाओं में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा व आविष्कारों के प्रति ललक देख अलग ही अहसास करा रहा है। इस अवसर पर इनोवेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डा. नवनीत, डीईओ माध्यमिक विमल चंद्र बहुगुणा, बीईओ पौड़ी विनीता शाह, प्रधानाचार्य शैलबाला नेगी, वीरेंद्र खंकरियाल, जयदीप रावत, संग्राम सिंह, महिपाल भंडारी, कमलेश जोशी, ममता ध्यानी, श्वेता बिष्ट, अर्चना आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन तेजराम मंमगाई ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें