Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsCentral University Admissions Rural Students Urged for Merit-Based Entry Amid CUET Challenges
सेंट्रल यूनिवर्सिटी से मेरिट के आधार पर दाखिलों की मांग

सेंट्रल यूनिवर्सिटी से मेरिट के आधार पर दाखिलों की मांग

संक्षेप: राठ महाविद्यालय पैठाणी ने हेमवतीनंदन बहुगुणा सेंट्रल यूनिवर्सिटी से मेरिट के आधार पर दाखिलों की मांग की है। प्राचार्य डा. जितेंद्र नेगी ने बताया कि ग्रामीण छात्रों को सीयूईटी जैसी परीक्षाओं में कठिनाई...

Wed, 16 July 2025 03:25 PMNewswrap हिन्दुस्तान, पौड़ी
share Share
Follow Us on

राठ महाविद्यालय पैठाणी ने हेमवतीनंदन बहुगुणा सेंट्रल यूनिवर्सिटी श्रीनगर प्रशासन से मेरिट के आधार पर ही कॉलेज में दाखिलों की मांग की है। इस संबंध में कॉलेज के प्रचार्य ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी प्रशासन को पत्र भी सौपा है। प्राचार्य डा. जितेंद्र नेगी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को उच्च शिक्षा में प्रवेश में आ रही परेशानियों को लेकर विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं छात्र कल्याण अधिष्ठाता (डीएसडब्ल्यू) को मांग पत्र सौंपा है। कहा कि सीयूईटी जैसी प्रवेश परीक्षाएं ग्रामीण छात्रों के लिए कई बार एक बड़ी बाधा बन जाती हैं। दूरस्थ क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या, आर्थिक सीमाएं और परीक्षा केंद्रों का राज्य से बाहर या अत्यधिक दूर होना जैसी स्थिति में विद्यार्थियों की भागीदारी को सीमित कर रही हैं।

ऐसे में बहुत से छात्र प्रवेश परीक्षा में शामिल ही नहीं हो पाते, जिससे वे उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। कहा कि विश्वविद्यालय को ऐसी स्थिति में बची हुई सीटों पर मेरिट के आधार पर प्रवेश की सुविधा देनी चाहिए, जिससे कोई भी छात्र पीछे न रह जाए। उन्होंने सीयूईटी को ग्रामीण युवाओं की राह में एक रुकावट बताते हुए इसके जल्द समाधान की आवश्यकता भी जताई है।