ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीशताब्दी समारोह पौड़ी में 28 को

शताब्दी समारोह पौड़ी में 28 को

गढ़वाल क्षत्रिय समिति अपने गौरवशाली गठन की 100वीं वर्षगांठ समारोह पूर्वक मनाएगी। 28 मई को प्रेक्षागृह पौड़ी में शताब्दी समारोह का आयोजन...

शताब्दी समारोह पौड़ी में 28 को
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीSat, 25 May 2019 05:16 PM
ऐप पर पढ़ें

गढ़वाल क्षत्रिय समिति अपने गौरवशाली गठन की 100वीं वर्षगांठ समारोह पूर्वक मनाएगी। 28 मई को प्रेक्षागृह पौड़ी में शताब्दी समारोह का आयोजन होगा। समारोह के मुख्य अतिथि टिहरी रियासत के कुंवर भवानी प्रताप व जसमौर रियासत के कुंवर अतुल्य प्रताप सिंह होंगे। क्षत्रिय चेतना सम्मेलन के नाम से आयोजित समारोह में क्षत्रिय समाज के नामचीन लोगों में ठाकुर सुंदर सिंह चौहान विशिष्ट अतिथि के साथ ही पर्वतारोही डा. हर्षवंती बिष्ट , पूर्व कमांडेट एसएसबी विनोद बत्र्वाल, क्षत्रिय समिति देहरादून के अध्यक्ष सत्यदेव सिंंह असवाल आदि भी शिरकत करेंगे। समारोह के संयोजक जगदीश सिंह बिष्ट ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि समिति का गठन कल्जीखाल ब्लाक की असवालस्यूं पट्टी के सूला गांव के ठाकुर जोध सिंह नेगी ने समाज की अशिक्षा दूर करने की मकसद से किया था। बताया कि सौ साल के कार्यकाल में समिति ने क्षत्रिय समाज के हित में कई काम किए हैं। मेधावी छात्रों को छात्रवृति देने व आपदाओं के दौर में समाज के हित में ने योगदान दिया। इस मौके पर जिला मंत्री मोहन सिंह रावत, दलवीर सिंह नेगी, मातवर सिंह गुसांई, हुक्म सिंह पंवार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें