ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीस्काउट एवं गाइड का शिविर 21 से

स्काउट एवं गाइड का शिविर 21 से

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव में सात दिवसीय बेसिक स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में भाग लेने के लिए भारत स्काउट एवं गाइड के जिलामुख्यायुक्त एवं...

स्काउट एवं गाइड का शिविर 21 से
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीFri, 16 Feb 2018 04:51 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव में सात दिवसीय बेसिक स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में भाग लेने के लिए भारत स्काउट एवं गाइड के जिला मुख्यायुक्त एवं मुख्य शिक्षाधिकारी पौड़ी मदन सिंह रावत ने प्रशिक्षण में भाग लेने वाले शिक्षकों को आवश्यक रूप से हिस्सा लेने को कहा है। जिलामुख्यायुक्त ने बताया कि शिविर में हर ब्लाक के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक स्कूल से एक-एक शिक्षक व शिक्षिका और माध्यमिक स्कूल से दो शिक्षक व शिक्षिका प्रतिभाग करेंगे। इसके लिए सभी खंडशिक्षाधिकारियों को निर्देश दे दिए गए है। शिविर 21 से 27 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। शिविर में प्रतिभागियों को स्काउट एवं गाइड की विस्तार से जानकारी दी जाएगी। स्काउट एवं गाइड के जिला सचिव केशर सिंह असवाल ने बताया कि शिविर को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें