Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsBridge Collapse Disrupts Access for Students and Villages on National Highway

हाइवे पर पुल टूटने से परीक्षा देने नहीं जा पाए पैठाणी के छात्र

नेशनल हाईवे बुआखाल-रामनगर पर पाबौ के समीप एक पुल टूटने से कई गांवों और राठ महाविद्यालय पैठाणी के छात्रों को आवाजाही में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। बीएड परीक्षाएं चल रही हैं, लेकिन पुल के टूटने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीThu, 7 Aug 2025 03:37 PM
share Share
Follow Us on
हाइवे पर पुल टूटने से परीक्षा देने नहीं जा पाए पैठाणी के छात्र

नेशनल हाईवे बुआखाल-रामनगर पर बुधवार को पाबौ के समीप पुल के टूट जाने के बाद दिक्कतें भी शुरू हो गई हैं। इस पुल के टूट जाने के बाद जहां जिला मुख्यालय से कई गांवों और ग्रामीण बाजारों को संपर्क कट गया है, वहीं राठ महाविद्यालय पैठाणी के छात्रों को भी आवाजाही के लिए परेशानी हो गई है। इन दिनों राठ महाविद्यालय पैठाणी के छात्रों की बीएड की परीक्षाएं भी संचालित हो रही थी, लेकिन बुधवार को पुल के टूट जाने के बाद अब आवाजाही को लेकर छात्रों के सामने परेशानी हो गई है। अभी पैठाणी पहुंचने वाले संपर्क मार्गों की भी हालत बेहद खराब है।

राठ महाविद्यालय पैठाणी के 12 छात्रों की बीएड परीक्षा के लिए अब हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। राठ महाविद्यालय केंद्रीय विश्वविद्यालय के अधीन ही आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।