चौबट्टाखाल विधानसभा के तहत दुधारखाल-कोटा-रीठाखाल मोटर मार्ग में पूर्वी नयार नदी पर शासन ने 9.5 करोड रूपए की लागत का स्टील गार्डर पुल स्वीकृत किया है। क्षेत्रीय विधायक एवं सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के जनसंपर्क अधिकारी राय सिंह नेगी ने यह जानकारी दी है। उक्त मोटर मार्ग पर वषार्ें से क्षेत्रीय ग्रामीणों द्वारा पुल की मांग की जा रही थी। पुल के बनने से ऐकेश्वर, पोखड़ा और जयहरीखाल विकासखंड के सैकड़ों गांवों के बीच की दूरी 40-50 किमी तक कम हो जाएगी। पुल निर्माण के बाद ऐकेश्वर, पोखड़ा और जयहरीखाल ब्लाक के सैकड़ों गांवों को एक-दूसरे के क्षेत्रों में आवागमन हेतु वाया सतपुली नहीं जाना पड़ेगा। पुल निर्माण हेतु धनराशि स्वीकृत किए जाने पर ब्लाक प्रमुख ऐकेश्वर नीरज पांथरी, पोखड़ा प्रीति देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश नैथानी, प्रधान कोटा रुचि नेगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष बृजमोहन रावत, भाजपा नेता वेद प्रकाश वर्मा, वासुदेव भट्ट आदि ने पर्यटन मंत्री का आभार जताया है।
अगली स्टोरी