ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीबीआरपी-सीआरपी पदों को समाप्त करने पर जताई नाराजगी

बीआरपी-सीआरपी पदों को समाप्त करने पर जताई नाराजगी

राजकीय शिक्षक संघ शाखा पौड़ी की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में शिक्षकों ने बोर्ड परीक्षाओं से ठीक पहले मासिक परीक्षा आयोजित करने का विरोध किया। शिक्षकों ने कहा कि बोर्ड...

बीआरपी-सीआरपी पदों को समाप्त करने पर जताई नाराजगी
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीSun, 04 Feb 2018 03:20 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय शिक्षक संघ शाखा पौड़ी की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में शिक्षकों ने बोर्ड परीक्षाओं से ठीक पहले मासिक परीक्षा आयोजित करने का विरोध किया। शिक्षकों ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं से ठीक पहले बिना तैयारी के मासिक परीक्षा करवाना उचित नहीं है। इस व्यवस्था के लागू होने से परिषदीय परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे शिक्षकों और छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह व्यवस्था नए शिक्षा सत्र से लागू की जानी चाहिए। रविवार को पौड़ी में आयोजित संघ की बैठक में जिला प्रवक्ता मनोज ध्यानी ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं से ठीक पहले मासिक परीक्षा करवाया जाना उचित नहीं है। शिक्षकों ने कहा कि इस व्यवस्था को नए सत्र से पूरी तैयारियों के साथ लागू किया जाना चाहिए था। प्रश्न पत्रों के वितरण व उत्तर पुस्तिकाओं की जांच दूसरे स्कूलों के शिक्षकों से करवाने के निर्णय का भी जमकर विरोध किया गया। बैठक में बीआरपी-सीआरपी के पदों को समाप्त कर नियुक्त शिक्षकों को एकतरफा कार्यमुक्त करने पर भी नाराजगी जताई गई। आदर्श स्कूलों के लिए परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को शासनादेश के तहत नियुक्ति देने, बोनस व सातवें वेतनमान के एरियर के लिए जल्द बजट मुहैया करवाने आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। संघ के जिलाध्यक्ष जयदीप रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिलाउपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत, भवान सिंह नेगी, मनोज काला, रघुराज सिंह चौहान, कमलेश मिश्र, नरेंद्र नेगी, धर्म सिंह, संग्राम नेगी, कुलदीप कोठारी, अजय पंवार, बिक्रम सिंह, मुकेश कुमार, महेंद्र नेगी, श्रीचंद्र रावत, अनिल नौटियाल, मदन भंडारी, सुबोध कुकरेती आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें