Bear Terror in Garhwal Forest Department Struggles to Capture Active Bear पैठाणी में सक्रिय भालू की दहशत नहीं हो पा रही है कम, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsBear Terror in Garhwal Forest Department Struggles to Capture Active Bear

पैठाणी में सक्रिय भालू की दहशत नहीं हो पा रही है कम

गढ़वाल वन प्रभाग की पैठाणी रेंज में भालू की सक्रियता से गांवों में दहशत बनी हुई है। भालू ने कई पालतू जानवरों को मारा है। वन विभाग ने भालू को पकड़ने के लिए चार टीमें गठित की हैं, लेकिन भालू को पकड़ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीWed, 10 Sep 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on
पैठाणी में सक्रिय भालू की दहशत नहीं हो पा रही है कम

गढ़वाल वन प्रभाग की पैठाणी रेंज के कई गांवों में सक्रिय भालू को लेकर दहशत बनी हुई है। विभाग की चार टीमें भालू को पकड़ने के लिए बीते चार दिनों से डेरा डाले हुए है। भालू ने यहां अब तक कई पालतू जानवरों को मार दिया है। इसके बाद यहां सक्रिय भालू को मारने के लिए वन विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए थे। पैठाणी के कुचौली, कुंडिल, कठ्यूड़, रीखौली व सौंठ गांवों में भालू बीते करीब एक महीने से सक्रिय है। अब तक भालू ने यहां ग्रामीणों की गौशालाओं के दरवाजे तोड़कर एक दर्जन से अधिक पालतू पशुओं को मार दिया है।

इसके बाद भालू को पकड़ने के लिए वन विभाग की जहां 17 सदस्यीय विशेषज्ञों की 4 टीमें गठित कर यहां भालू को पकड़ने में लगी हुई है। वहीं दूसरी तरफ एक के बाद एक हमलों के बाद मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक ने भालू को मारने के आदेश भी बीते दिनों ही जारी कर दिए थे। वन विभाग ने भालू को पकड़ने व ट्रैक्यूलाइज करने के लिए 2 डॉक्टर, 2 ट्रेंकुलाइज स्नाइपर भी टीम में शामिल किए है। डीएफओ सिविल पवन नेगी ने बताया कि भालू की गतिविधियों को ट्रैप करने के लिए यहां कैमरे भी लगाएं गए है ,लेकिन भालू इनमें भी कैद नहीं हुआ है। यहां एक पिंजरा भी लगाया गया है लेकिन वह पिंजरे की तरफ भी नहीं आया है। भालू की गतिविधियों को देखने के लिए विभागीय टीम ने यहां 24 घंटे डेरा डाला हुआ है। अभी तक भालू दिखाई नहीं दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।