Bear Attacks Livestock in Garhwal s Pabau Block Villagers Fearful पाबौ के गांवों में भालू के आतंक , Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsBear Attacks Livestock in Garhwal s Pabau Block Villagers Fearful

पाबौ के गांवों में भालू के आतंक

पौड़ी। गढ़वाल वन विभाग की दमदेवल रेंज के पाबौ ब्लाक के कई गांवों में भालू की दहशत बनी हुई है। भालू आए दिन गोशालाओं में बंधे मवे​​शियों पर हमला कर उन्ह

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीThu, 26 Dec 2024 03:29 PM
share Share
Follow Us on
पाबौ के गांवों में भालू के आतंक

गढ़वाल वन विभाग की दमदेवल रेंज के पाबौ ब्लॉक के कई गांवों में भालू की दहशत बनी हुई है। भालू आए दिन गोशालाओं में बंधे मवे​​शियों पर हमला कर उन्हें मार रहा है। भालू ने चरगढ गांव में गोशाला तोड़कर गाय को मार डाला। ग्रामीण भीम सिंह ने बताया कि देर रात छानी तोड़ भालू ने गाय को बुरी तरह से घायल कर दिया। इससे पूर्व जबरौली गांव में भालू ने दो बकरियों को मार डाला था। इधर, दमदेवल रेंज के रेंजर राजेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पाबौ ब्लॉक में अभी तक भालू ने 4 मवे​शियों पर हमला कर उन्हें मार दिया है। उन्होंने बताया कि बीते महीने कालौं, डुंगोर व सलाणा गांव में भालू ने इसी पैटर्न से गोशालाओं को तोड़ा और मवेशियों को मार डाला। भालू की गतिवि​धियों पर नजर रखने के लिए वन विभाग ने कालौं गांव के आस पास ट्रैप कैमरे भी लगाए। लेकिन भालू इसमें भी नहीं दिखाई दिया। क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।