जागरूकता कार्यक्रम में दी जानकारी
पौड़ी। सुशासन माह के तहत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैंग्वाड़ी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098

सुशासन माह के तहत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैंग्वाड़ी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, पॉक्सो, बाल अधिकार, बाल विवाह, साइबर क्राइम एवं स्पॉन्सरशिप योजना की जानकारी दी गई। बताया गया कि यह जागरूकता कार्यक्रम बच्चों की सुरक्षा, उनके अधिकारों और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है। शिक्षकों ने कहा कि समाज में बच्चों के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर किया जाना चाहिए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य महावीर सिंह भंडारी, जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी प्रज्ञा नैथानी, परामर्शदाता पूजा असवाल, चाइल्ड हेल्प लाइन से केस वर्कर अमित रावत आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।