बाल अधिकारों की दी जानकारी
पौड़ी। सुशासन माह के तहत जनता इंटर कालेज जखेटी में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को बाल अधिकार, गुड टच-बैड टच, चा

सुशासन माह के तहत जनता इंटर कालेज जखेटी में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को बाल अधिकार, गुड टच-बैड टच, चाइल्डलाइन और पॉक्सो एक्ट की जानकारी प्रदान कर उन्हें सुरक्षित और जागरूक बनाना था। कार्यक्रम में जिला परिवीक्षा अधिकारी अरविंद कुमार ने बच्चों को उनके अधिकारों और सुरक्षा उपायों, सही और गलत स्पर्श की पहचान व उससे निपटने के तरीकों, किसी भी शोषण या आपात स्थिति में 1098 हेल्पलाइन का उपयोग करने, बाल यौन शोषण से सुरक्षा के लिए बने कानून की जानकारी दी गई। इस मौके पर प्रज्ञा नैथानी, पूजा असवाल, अमित रावत, महावीर सिंह रावत आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।