ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीराष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विशेष कार्यक्रम होंगे

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विशेष कार्यक्रम होंगे

गोपेश्वर। संवाददाता 25 जनवरी को 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मनाए जाने को...

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर  विशेष कार्यक्रम होंगे
हिन्दुस्तान टीम,चमोलीSun, 23 Jan 2022 03:40 PM
ऐप पर पढ़ें

25 जनवरी को 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मनाए जाने को लेकर चमोली जिला प्रशासन द्वारा रूपरेखा तैयार की गई है। 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होंगे। खेल मैदान में सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा मतदाताओं को मतदाता की शपथ दिलाई जाएगी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम जिलाधिकारी के फेसबुक पेज व इंस्टाग्राम तथा स्वीप के फेसबुक पेज,गूगल मीट के माध्यम से प्रातः 11 बजे से लाईव प्रसारण देखा जा सकेगा। खेल मैदान में "वोट करेगा चमोली" का संदेश मानव श्रृंखला के माध्यम से दिया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा नए पंजीकृत मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके पश्चात खेल मैदान गोपेश्वर से जिलाधिकारी द्वारा डेमोक्रेसी रन को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया जाएगा। इस दौरान शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन स्लोगन, पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित करायी जाएगी। गोपेश्वर बाजार में संकल्प पत्र हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता पीजी कालेज गोपेश्वर में होगी। 25 जनवरी को आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार सम्पन्न होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें