Art Competition Winners Announced Somya Aroosh and Kavyansh Excel in Painting चित्रकला में सोम्या व पोस्टर में अभिनव ने मारी बाजी, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsArt Competition Winners Announced Somya Aroosh and Kavyansh Excel in Painting

चित्रकला में सोम्या व पोस्टर में अभिनव ने मारी बाजी

श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल पैठाणी में गंगा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत चित्रकला और पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। सोम्या ने चित्रकला में पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि अभिनव ने पोस्टर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीWed, 26 March 2025 04:21 PM
share Share
Follow Us on
चित्रकला में सोम्या व पोस्टर में अभिनव ने मारी बाजी

चित्रकला प्रतियोगिता में सोम्या ने पहला, आरुष ने दूसरा, काव्यांश ने तीसरा, पोस्टर प्रतियोगिता में अभिनव पहले, दिव्यांशी दूसरे, पावनी तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिताओं में स्कूल के 59 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल पैठाणी में गंगा स्वच्छता पखवाड़े के तहत नमामि गंगे इकाई द्वारा छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों को गंगा स्वच्छता एवं सरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु संगोष्ठी, चित्रकला प्रतियोगिता, गंगा संदेस रैली एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पैठाणी बाजार से होते हुए राहु इंद्रेश्वर मंदिर के नयार नदी घाट तक गंगा स्वच्छता के नारे लगाते हुए सन्देश रैली निकालते हुए घाट में स्वच्छता अभियान व श्रमदान किया। कार्यक्रम में मुख्यवक्ता ब्रह्मा कुमारी बहन ममता ने गंगा के अध्यात्मिक महत्व के विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं को जल की बर्बादी को रोकने के उपाय भी बताए। कार्यक्रम के नोडल डा. खिलाप सिंह ने गंगा स्वच्छता पखवाड़े के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकरी देते हुए इससे जुड़कर गंगा को निर्मल और अविरल बनाने की मुहिम में अपना योगदान देने का आह्वान करते हुए सभी को गंगा स्वच्छता की सपथ दिलाई। इस मौके पर प्रधानाचार्य जगदीश बिष्ट, प्रताप सिंह रावत, मुकेश चंद्र रतूड़ी, डा. सतवीर, डा. उर्वशी आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें