ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीनियुक्ति नहीं मिलने से बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार नाराज

नियुक्ति नहीं मिलने से बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार नाराज

बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षित बेरोगजार संगठन ने नियुक्ति नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है। पौड़ी में आयोजित बैठक में बेरोजगारों ने मानसून सत्र के दौरान रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में संगठन के...

नियुक्ति नहीं मिलने से बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार नाराज
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीMon, 10 Sep 2018 03:37 PM
ऐप पर पढ़ें

बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षित बेरोगजार संगठन ने नियुक्ति नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है। पौड़ी में आयोजित बैठक में बेरोजगारों ने मानसून सत्र के दौरान रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने एनसीईआरटी की गाइड लाइन के तहत हर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल में शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति करने की मांग की गई। इस दौरान प्रशिक्षित बेरोजगारों ने कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया नहीं होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बेरोजगार अपनी आयु सीमा को पार कर चुके हैं लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। पिछले लंबे समय से नियुक्तियां नहीं होने से समस्याएं हो रही है। बेरोजगारों ने जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया जारी करने की मांग की है। बैठक में रमेश गुंसाई, पवन कोहली, सुनील कुमार, विनीता चौधरी, पंकज कुमार, अर्चना रमोला, अशोक, सुनीता भट्ट, विरेंद्र, नरेंद्र, गौरव, अरविंद रावत, मानसिंह, अरविंद, कमलेश्वरी, संदीप, अनूप, भाष्कर, दीपक, सौरव रावत, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें