ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीकुलानंद मुंडेपी नेत्र संस्थान में प्रवेश के लिए करे आवेदन

कुलानंद मुंडेपी नेत्र संस्थान में प्रवेश के लिए करे आवेदन

कुलानंद मुंडेपी मेमोरियल ऑप्टोमैट्री एवं नेत्र प्रशिक्षण संस्थान पौड़ी में सत्र 2019-20 के लिए प्रवेश शुरू हो गए है। संस्थान में छात्र-छात्राओं को दो साल तक नेत्र प्रशिक्षण की जानकारी दी जाएगी।...

कुलानंद मुंडेपी नेत्र संस्थान में प्रवेश के लिए करे आवेदन
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीFri, 21 Jun 2019 01:54 PM
ऐप पर पढ़ें

कुलानंद मुंडेपी मेमोरियल ऑप्टोमैट्री एवं नेत्र प्रशिक्षण संस्थान पौड़ी में सत्र 2019-20 के लिए प्रवेश शुरू हो गए हैं। संस्थान में छात्र-छात्राओं को दो साल तक नेत्र प्रशिक्षण की जानकारी दी जाएगी। संस्थान के प्रधानाचार्य पार्था चौधरी व महासचिव नृपेश तिवारी ने बताया कि संस्थान में प्रवेश शुरू हो गए हैं। संस्थान में छात्र-छात्राओं को दो साल तक नेत्र प्रशिक्षण की बारीकियों से संबंधित जानकारी दी जाएगी। बताया कि संस्थान में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं की शैक्षिक योग्यता भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान या गणित विषय के साथ 12वीं परीक्षा 45 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। अभ्यर्थी की उम्र 17 से 35 साल के बीच होनी चाहिए। बताया कि अभ्यर्थियों को कोर्स के समय जिला अस्पताल में प्रयोगात्मक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा और कोर्स समाप्त होने के बाद नौकरी के भी सुनहरे अवसर भी प्रदान किए जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें