ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीपौड़ी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

पौड़ी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

आंगनबाड़ी कार्यकतत्री-सेविका-मिनी कर्मचारी संगठन ने विभिन्न समस्याओं के हल की मांग को लेकर शुक्रवार को पौड़ी में जोरदार प्रदर्शन करते हुए डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन...

पौड़ी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीFri, 11 Jan 2019 03:59 PM
ऐप पर पढ़ें

आंगनबाड़ी कार्यकत्री-सेविका-मिनी कर्मचारी संगठन ने विभिन्न समस्याओं के हल की मांग को लेकर शुक्रवार को पौड़ी में जोरदार प्रदर्शन करते हुए डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। संगठन ने जल्द समस्याओं का हल नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। शुक्रवार को पौड़ी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका, मिनी कार्यकत्री, सेविका पिछले लंबे समय से समस्याओं के हल मांग कर रही है। लेकिन सरकार उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। संगठन ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार द्वारा भी मानदेय देने, मुख्य सेविका के पदों पर पदोन्नति देने, मिनी केंद्रो को उचिकृत कर समान काम के लिए समान वेतन देने, सहायिकाओं के मानदेय में 25फीसदी की बढ़ोत्तरी करने, स्कूलों की तरह आंगनबाड़ी केंद्रों में भी ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन अवकाश देने, यात्रा भत्ते देने, सेवानिवृत्त होने पर महिला कोष की धनराशि तुरंत देने, धरने के दौरान कटे हुए मानदेय देने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में ब्लाक अध्यक्ष अर्चना रमोला, रजनी असवाल, कलावती, श्वेता, शोभा, आशा, संगीता, विनीता आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें