ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीबाहर से आने वाले लोगों की मॉनिटरिंग करे प्रशासन:महाराज

बाहर से आने वाले लोगों की मॉनिटरिंग करे प्रशासन:महाराज

बाहर से आने वाले लोगों की मॉनिटरिंग करे प्रशासन:महाराज1 लाख दी जाए -ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों पर डाक्टरों की न हो कमी -केंद्र के दिशा-निर्देशों के बाद चलेगी चारधाम...

बाहर से आने वाले लोगों की मॉनिटरिंग करे प्रशासन:महाराज1 लाख दी जाए
-ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों पर डाक्टरों की न हो कमी 
-केंद्र के दिशा-निर्देशों के बाद चलेगी चारधाम...
1/ 2बाहर से आने वाले लोगों की मॉनिटरिंग करे प्रशासन:महाराज1 लाख दी जाए -ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों पर डाक्टरों की न हो कमी -केंद्र के दिशा-निर्देशों के बाद चलेगी चारधाम...
बाहर से आने वाले लोगों की मॉनिटरिंग करे प्रशासन:महाराज1 लाख दी जाए
-ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों पर डाक्टरों की न हो कमी 
-केंद्र के दिशा-निर्देशों के बाद चलेगी चारधाम...
2/ 2बाहर से आने वाले लोगों की मॉनिटरिंग करे प्रशासन:महाराज1 लाख दी जाए -ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों पर डाक्टरों की न हो कमी -केंद्र के दिशा-निर्देशों के बाद चलेगी चारधाम...
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीSat, 04 Apr 2020 03:41 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस को लेकर पौड़ी में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मुख्यालय में अफसरों से अब तक की तैयारियों और राहत एवं बचाव कार्य की जानकारी ली। पर्यटन मंत्री ने कहा कि ब्लाकों में जो अब तक 50-50 हजार की धनराशि दी गई है वह बेहद कम है लिहाजा यह 1 लाख हर ब्लाक को दी जाए। ग्रामीण इलाकों में स्थित स्वास्थ्य केंद्रों पर डाक्टर और सुविधाएं भी पर्याप्त हो। पर्यटन मंत्री ने कहा कि बाहर से आए लोग कोरंटाइन में रह रहे हैं इसकी मॉनिटरिंग वाजिब हो फर्जी तरीके से रिपोर्ट न दी जाए।

कोरोना वायरस को लेकर पर्यटन मंत्री ने मुख्यालय में अफसरों की बैठक ली। अफसरों खासकर नोडल अधिकारियों को कहा गया कि यदि इस दौरान फोन रिसीव नहीं होता है तो ऐसे अफसरों पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सीएमओ को निर्देश दिए गए कि कई ऐसे लोग हैं जिनकी दवा देहरादून और दिल्ली से चलती हैं लॉकडाउन में ऐसे लोगों का भी पूरा ध्यान रखा जाए। ब्लाक चिकित्साधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी जाए। पुलिस और स्वास्थ्य महकमे को मरकज से आए लोगों की पूरी खोजबीन की जाए ताकि संक्रमण से बचा जा सके। ग्राम स्वच्छता समितियों को दी गई पांच-पांच हजार की धनराशि की भी मॉनिटरिंग हो कि यह खर्च हुई है या नहीं और संबंधित ग्रामों में दवा का छिड़काव सुनिश्चित किया जाए। पर्यटन मंत्री ने कहा कि जलागम और उद्यान महकमे की स्प्रे मशीनें भी ग्रामीण क्षेत्रों में दवा छिड़काव में इस्तेमाल की जाएगी। सोशल दूरी का पालन ग्रामीण इलाकों में भी करवाया जाए। उत्तराखंड की चारधाम यात्रा को लेकर पर्यटन मंत्री ने कहा कि केंद्र के निर्देश पर यात्रा चलेगी। यात्रा को लेकर लोगों से सुझाव भी मांगे जा रहे हैं। रिपोर्ट बनाते हुए केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। कपाट नियत तिथि खुल जाएंगे। जिले के वैकल्पिक मार्गों को भी ठीक करने के निर्देश दिए गए। पर्यटन मंत्री ने इस दौरान समाज हित में आगे आ रहे लोगों की भी सरहना की। इस मौके पर डीएम पौड़ी धीरज सिंह गब्र्याल, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, सीओ वंदना वर्मा, डीएसओ कोहली, सीएमओ मनोज बहुखंडी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें