ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड पौड़ीपौड़ी में चला अतिक्रमण पर प्रशासन का डंडा

पौड़ी में चला अतिक्रमण पर प्रशासन का डंडा

पौड़ी में शुक्रवार को अतिक्रमण पर प्रशासन का डंडा चला। अभियान के तहत नो पार्किंग में खड़े दुपहिया वाहनों के साथ ही सड़क पर लगी ठेली व अन्य सामान जब्त किया गया। प्रशासन के अतिक्रमण हटाओं अभियान पर कुछ...

पौड़ी में चला अतिक्रमण पर प्रशासन का डंडा
हिन्दुस्तान टीम,पौड़ीFri, 22 Dec 2017 05:19 PM
ऐप पर पढ़ें

कार्रवाई पर व्यापारियों ने जताया विरोधअतिक्रमणकारियों को दी सख्त चेतावनीपौड़ी। हमारे संवाददाता पौड़ी में शुक्रवार को अतिक्रमण पर प्रशासन का डंडा चला। अभियान के तहत नो पार्किंग में खड़े दुपहिया वाहनों के साथ ही सड़क पर लगी ठेली व अन्य सामान जब्त किया गया। प्रशासन के अतिक्रमण हटाओं अभियान पर कुछ व्यापारियों ने नाराजगी भी जताई। व्यापारियों का कहना था कि अतिक्रमण नहीं करने के बाद भी उनका सामान टीम द्वारा जब्त कर दिया गया। शुक्रवार को एसडीएम पौड़ी केएस नेगी के नेतृत्व में टीम ने बस स्टेशन, धारा रोड, जेल गधेरा, अपर बाजार, एजेंसी चौक आदि स्थानों से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान टीम ने नो पार्किंग में खड़े दोपहिया वाहनों सहित ठेली और अन्य साम्रगी को जब्त कर तहसील में जमा कर दिया। रामलीला मैदान के पास कुछ व्यापारियों ने अभियान का विरोध किया। व्यापारियों का कहना था कि अतिक्रमण नहीं करने के बाद भी टीम द्वारा उनका सामान जब्त कर लिया गया है। साथ ही रामलीला मैदान के पास पार्किंग से वाहन हटाने पर भी व्यापारियों ने कड़ी नाराजगी जताई। अभियान के दौरान एसडीएम केएस नेगी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। टीम में एआरटीओ द्वारिका प्रसाद, ईओ विनोद लाल शाह, कोतवाली प्रभारी प्रमोद उनियाल आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें